Accident Update : भीषण हादसे में 6 लोगों की मौत, CM ने जताया शोक, मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रूपए के सहायता राशि देने का किया ऐलान

Spread the love

 

रायपुर। Accident Update : बीते रात बलौदाबाजार में भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। दरअसल तेज रफ्तार ट्रक ने पिकअप को टक्कर मार दी। हादसे में 20-25 लोग घायल हो गए। घटना पलारी थाना क्षेत्र की है। हादसा पलारी पुलिस थाना इलाके के गोडा पुलिया के पास हुआ। पिकअप सवार होकर महिलाएं, पुरुष और बच्चे एक छठी कार्यक्रम में गए थे।

कार्यक्रम से वापस आते समय एक तेज रफ्तार ट्रक ने पिकअप को टक्कर मार दी। इस हादसे में 20 से 25 लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। मृतकों में धनेश्वरी, प्रभा, घनश्याम, शांति और हेमा ध्रुव के नाम सामने आए हैं। बताया जा रहा हैं कि हादसा इतना जबरदस्त था कि पिकअप के परखच्चे उड़ गए।

CM भूपेश बघेल ने जताया शोक
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस दुर्घटना में 6 लोगों की मृत्यु पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को इस दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को हर संभव सहायता और घायलों को इलाज की बेहतर से बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। दुर्घटना में घायलों को बलौदाबाजार रिफर किया गया है। वहीं मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए के सहायता राशि देने का ऐलान किया हैं।

 

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

LIvekhabhar | Chhattisgarh News


Spread the love