Live Khabar 24x7

PM पर विवादित बयान देने के बाद डॉ. महंत ने दी सफाई, बोले- मेरे बयान का निकाला जा रहा गलत मतलब, प्रधानमंत्री के बारे में कही ये बड़ी बात…

April 3, 2024 | by livekhabar24x7.com

PM modi

 

प्रधानमंत्री पर नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत द्वारा दिए बयान पर छत्तीसगढ़ में राजनीतिक हलचल काफी तेज हो गई हैं। डिप्टी CM विजय शर्मा ने आज बयान का विरोध करते हुए पोस्टर लांच किया जिसमें लिखा है ‘मैं हूं मोदी का परिवार, पहली लाठी मुझे मारो। विजय शर्मा ने मीडिया के सामने पोस्टर जारी करते हुए कहा कि भाजपा पोस्टर के जरिए जनता तक मुद्दे को ले जाना चाहती है। उन्होंने मोदी और जनता से माफी मांगने की अपील की गई है। इसके साथ चुनाव आयोग से भी माफी मांगनी चाहिए।

वहीं अब इस मामले पर फिर से नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत बयान देते हुए कहा कि, मेरे बयान को तोड़-मरोड़कर प्रचारित-प्रसारित करने वालों को छत्तीसगढ़ की रीति-नीति व संस्कृति का शायद ज्ञान नहीं है, इसलिए उनके सहज व विशुद्ध छत्तीसगढिय़ा वाक्यों को गलत तरीके से प्रस्तुत किया जा रहा है।

Read More : लालकृष्ण आडवाणी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भारत रत्न से सम्मानित किया, PM नरेंद्र मोदी भी रहे मौजूद

डॉ. महंत ने कहा कि मैं विशुद्ध रूप से छत्तीसगढिय़ां संस्कृति में रचा-बसा हूं। छत्तीसगढ़ की भाषाशैली का उपयोग करते समय बीच-बीच में निर्धारित प्रयोग लक्षणा-व्यंजना में आने वाले शब्दों के साथ बात करता हूं। छत्तीसगढिय़ों में एक प्रचलित वाक्य जैसे-लउठी धर के दउड़ा न…, मार न टूरा ला… जैसे कई वाक्य सहज रूप से उपयोग में लाए जाते हैं लेकिन जो लोग छत्तीसगढ़ की रीति-नीति, भाषा संस्कृति को नहीं समझते, ऐसे मीडिया प्रतिनिधियों के द्वारा गलत ढंग से प्रस्तुत किया जा रहा है।

नेता प्रतिपक्ष डॉ. महंत ने कहा कि मुझे प्रधानमंत्री के पद और संसदीय परंपरा और गरिमा का पूरा ज्ञान है। मैं स्वयं 4 बार सांसद, 5 बार विधायक रहा और स्पीकर के साथ-साथ नेता प्रतिपक्ष होने के नाते संवैधानिक गरिमा का भी ख्याल है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से कईयों बार व्यक्तिगत मुलाकातें हुई है और वे मुझे भी व्यक्तिगत तौर पर जानते हैं। एक पढ़ा-लिखा आदमी गलत बयानबाजी कैसे कर सकता है।

डॉ. महंत ने मोदी के साथ की एक फोटो साझा करते हुए कहा कि जब नरेन्द्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री हुआ करते थे और मैं भारत सरकार में केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री था तो उनके ही प्रदेश गुजरात के आणंद में आयोजित कार्यक्रम में काफी आत्मीयता से मुलाकात हुई। ऐसे व्यक्ति जो केवल भाजपा के नहीं बल्कि हर दल के लिए प्रधानमंत्री हैं, उन पर गलत टिप्पणी तो करने का सवाल ही नहीं उठता। राजनीति की आड़ लेकर मुझ जैसे सीधे-साधे और सरल-सहज छत्तीसगढिय़ा व्यक्ति की छवि और शीर्ष नेताओं के साथ संबंधों को खराब करने का काम न करें।

RELATED POSTS

View all

view all