सक्ति। छत्तीसगढ़ का सियासी पारा लोकसभा चुनाव की तारीखों की नजदीक आने के साथ तेज हो गई है। लाठी मारने वाले बयान से चर्चा में आए नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत का नया बयान सामने आया है। चरणदास महंत ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। महंत ने कहा है कि मोदी की गारंटी पर अब किसी को भरोसा नहीं रह गया है। मोदी की गारंटी 10 साल से फेल हो रही है। ना 2 करोड़ नौकरी मिली और ना 15 लाख रुपए मिले। जिसकी गारंटी फेल हो गई है छत्तीसगढ़ के लोग उसे डिफाल्टर समझते हैं।
महंत ने दावा किया है कि भाजपा की तरह कांग्रेस झूठ नहीं बोलेगी। छत्तीसगढ़ मे 5 से 6 सीट जीत रहे हैं,आने वाले समय में 9 से 10 सीट हो सकती है। आपको बता दें कि कल मोदी बस्तर में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे, इस दौरान उन्होंने महंत के लाठी वाले बयान का भी जिक्र किया था। अपने संबोधन में उन्होंने कहा था कि भ्रष्टाचार नहीं करने की छूट मिल रही है, तो कांग्रेस बौखला गये हैं और उनके सर फोड़ने की धमकी दे रहे हैं।
बता दें कि 8 अप्रैल को पीएम नरेंद्र मोदी बस्तर दौरे पर थे। इस दौरान उन्होेने जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। जिसके बाद अब 13 अप्रैल को कांग्रेस के नंबर 1 नेता राहुल गांधी छत्तीसगढ़ आएंगे।