नई दिल्ली। दिल्ली NCR एक बार फिर वायु प्रदूषण का शिकार हो गया है। जहां धुंध छाने और वायु गुणवक्ता में गिरावट के चलते दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। दरअसल, सभी प्राइमरी स्कूलों को बंद रखने का फैसला किया गया है। जिसके बाद स्कूलों को ऑनलाइन कलसेस पर शिफ्ट किया जा सकता है।
बता दें कि दिल्ली में शुक्रवर को दिल्ली-NCR में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (जीआरएपी) स्टेज-III के दिशानिर्देश लागू कर दिए गए हैं। वहीं 14 नवंबर तक दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 428 तक पहुंच गया था।
मुख्यमंत्री आतिशी ने एक्स पर अपने पोस्ट में लिखा “बढ़ते प्रदूषण के स्तर के कारण, दिल्ली के सभी प्राथमिक विद्यालय ऑनलाइन कक्षाएं शुरू करेंगे और अगले निर्देश तक जारी रखेंगे।” दिल्ली सरकार ने आदेश जारी कर सभी स्कूलों को ऑनलाइन कक्षाएं शुरू करने के लिए कहा है और बच्चों के माता-पिता को इसकी जानकारी देने के लिए कहा है।