Amit Shah Visit CG : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 20 को आएंगे छत्तीसगढ़, जगदलपुर और कोंडागांव में करेंगे सभा
October 17, 2023 | by livekhabar24x7.com
रायपुर। Amit Shah Visit CG : आचार संहिता लगने के बाद राजनितिक दलों के शीर्ष नेताओं का प्रदेश में लगातार दौरा जारी है। पहले चरण में जिन सीटों पर चुनाव होने है, वहां नेताओं के सभा आयोजित हो रहे है। नामांकन प्रक्रिया भी जारी है। दूसरे दिन तक 6 प्रत्याशियों ने 7 नामांकन दाखिल किए है।
जिसमें से एक राजनांदगांव से पूर्व सीएम रमन सिंह ने भरा है। रमन सिंह के नामांकन कार्यक्रम के दौरान अमित शाह भी मौजूद रहे। इससे पहले गृहमंत्री शाह ने विशाल जनसभा को संबोधित किया।
वह फिर से 20 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ आएंगे। इस प्रवास में अमित शाह जगदलपुर और कोंडागांव में सभा चुनावी सभा करेंगे। बता दें कि बस्तर संभाग में पहले चरण में चुनाव होना है। जिसे लेकर पार्टियों का प्रचार जोरों पर चल रहा है। पहले चरण के लिए 20 सीटों में मतदान होना है। इन 20 सीटों में बस्तर की सीटें भी शामिल हैं।
आपको बता दें कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र जगदलपुर में पहले चरणों पर 7 नवंबर को मतदान होगा। जिसके बाद दूसरे चरणों पर 60 सीटों पर दूसरे चरण में 17 नवंबर को मतदान होगा। सभी सीटों का परिणाम 3 दिसंबर को आएगा।
RELATED POSTS
View all