नई दिल्ली। एक बार फिर भारत कांस्य पदक से चूक गया हैं। स्कीट मिक्स्ड में अनंतजीत सिंह और महेश्वरी ब्रॉन्ज़ मुकाबले में हार मिली हैं। छठे राउंड में अनंतजीत सिंह और महेश्वरी ने परफेक्ट आठ शॉट मारे। जवाब में चीन के खिलाड़ियों ने भी परफेक्ट आठ शॉट जड़े और बढ़त बरकरार रखी। चीन ने 44-43 के स्कोर से यह मुकाबला अपने नाम कर लिया।