छत्तीसगढ़वासियों को एक और वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात, 15 सितंबर को PM Modi दिखाएंगे हरी झंडी

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

दुर्ग : छत्तीसगढ़ को एक और वन्दे भारत एस्प्रेस की सौगात मिलने जा रही है। आज यानी शुक्रवार को सुबह ट्रेन का ट्रायल लिया गया है। दुर्ग से विशाखापटनम के लिए वंदे भारत ट्रेन 15 सितंबर को शुरू होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को वंदे भारत एक्सप्रेस को वर्चुली हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। ये दुर्ग विशाखापटनम रूट पर यात्रियों के लिए चलेगी।

बता दें कि यह ट्रेन दुर्ग स्टेशन से सुबह 5.45 से रवाना होगी. विशाखापटनम दोपहर 1.45 बजे पहुंचेगी। इस तरह दुर्ग से विशाखापटनम का सफर करीब आठ घंटे में पूरा होगा। इस एक्सप्रेस ट्रेन को 8 स्टॉपेज दिए गए है। इनमें दुर्ग से रायुपर, महासमुंद, खरियार रोड, कांटाभाजी, टिटलागढ़, केसिंगा,रायगढ़ा और विजयनगरम है। विजयनगरम से ट्रेन सीधे विशाखापटनम पहुंचाएगी।

चलिए अब जानते है कि क्यों ये वन्दे भारत एक्सप्रेस खास है? सबसे पहले तो ये ट्रेन हफ्ते में छह दिन चलेगी। इस ट्रेन में कुल 16 डिब्बे हैं। डिब्बों में सफर करने वाले मुसाफिरों को दिक्कत नहीं हो इसका खास ख्याल रखा गया है। ट्रेन के हर डिब्बे में लैपटॉप और मोबाइल चार्जिंग के प्वाइंट दिए गए हैं। कोच में एक कंबाइंड टेबल की सुविधा यात्रियों को मिलेगी।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन बिलासपुर की दूसरी वंदे भारत ट्रेन है। अब तक जोन में सिर्फ एक वंदे भारत ट्रेन थी, जिसका परिचालन बिलासपुर से नागपुर के बीच हो रहा है। जोन की इस दूसरी वंदे भारत ट्रेन को भगवा रंग में बनाया गया है, जबकि बिलासपुर से नागपुर के बीच सफेद रंग की वंदे भारत ट्रेन चल रही है। हालांकि दोनों ही ट्रेनों का डिजाइन और अन्य सुविधाएं एक सामान है।

 


Spread the love