रायपुर। आरंग थाना क्षेत्र में मॉब लिंचिंग में घायल युवक ने घटना के 10 दिन बाद दम तोड़ दिया हैं। युवक का इलाज रायपुर के अस्पताल में चल रहा था। जहां मंगलवार को घायल युवक की मौत हो गई। मृतक का नाम सद्दाम कुरैशी बताया जा रहा हैं।
Read More : CG Breaking : अविश्वास प्रस्ताव में गई आरंग जनपद पंचायत अध्यक्ष खिलेश देवांगन की कुर्सी, 25 में से मिले 1 वोट
बता दे कि इससे पहले इनके साथी 2 युवकों की मौत हो चुकी हैं। गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी रात उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के रहने वाले चांद खान, गुड्डू खान और सद्दाम कुरैशी एक ट्रक में लगभग 24 मवेशी भरकर महासमुंद से ओडिशा जा रहे थे, तभी 10 से 12 लड़के मवेशी ले जा रहे ट्रक का पीछा करने लगे। मवेशी ले जाने वालों को इस बात की भनक लगी तो उन्होंने महासमुंद से गाड़ी को यू टर्न लेकर रायपुर की ओर कर दिया। तभी महानदी के पास 10- 12 लड़कों ने मिलकर तीन युवकों को पीट-पीटकर महानदी में फेंक दिया. तीनों युवक उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे, जिसमें से चांद खान की घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी. इलाज के दौरान गुड्डू खान ने भी दम तोड़ दिया था।