नई दिल्ली। Asia Cup 2023 : 6 देशों के बीच खेले जाने वाला Asia Cup 2023 को लेकर तारीखों का एलान हो चुका है। टूर्नामेंट की शुरुआत 31 अगस्त से की जाएगी जो 17 सितंबर तक खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट ,में भारत, पाकिस्तानम श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नेपाल की टीमें कुल 13 वनडे मैच खेलेंगी।
टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल में होस्ट किया जाएगा, जिसमें चार मैच पाकिस्तान में होंगे और बाकी के नौ मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे। इस टूर्नामेंट की मेजबानी को लेकर बीसीसीआई और पीसीबी आमने-सामने थीं। इसी वजह से अब तक इस टूर्नामेंट का शेड्यूल नहीं जारी किया गया है।