Share Market Closing : तीसरे दिन Sensex 75 हजार के पार बंद, FMCG और मेटल के चमके स्टॉक, निवेशकों की 2.13 लाख करोड़ बढ़ी संपत्ति

Spread the love

नई दिल्ली। Share Market Closing : कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन शेयर बाजार में हरे निशान पर बंद हुआ है। कारोबार के अंत में BSE का सेंसेक्स (Sensex) 354.45 अंक या 0.47% की तेजी के साथ 75,038.15 अंक पर बंद हुआ। वहीं NSE का 50 शेयर वाला निफ्टी (Nifty) ने 22,775.70 का नया रिकॉर्ड स्तर छुआ। निफ्टी (Nifty) 111.05 अंक यानी (0.49%) की बढ़त के साथ 22,753.80 अंकों पर बंद हुआ है। निवेशकों की दौलत आज दिन भर में करीब 2.13 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई।

How To do Investing when Stock Markets are High

ब्रॉडर मार्केट में भी अच्छी खरीदारी दिखी। आज के कारोबार के दौरान सरकारी बैंक, ऑयल एंड गैस और FMCG शेयरों में सबसे अधिक तेजी मिली। वहीं ऑटो और यूटिलिटी शेयरों में कमजोरी रही।

Read More : Share Market Close : रिलायंस के शेयर ने बाजार में भरा जोश, 526 अंक की उछाल पर सेंसेक्स बंद, निवेशकों को 1.13 लाख करोड़ का फायदा

Share Market Closing : निवेशकों का 2.13 लाख करोड़ कमाए का फायदा

Share Market Closing : बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज बढ़कर 402.05 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार 9 अप्रैल को 399.92 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 2.13 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है।


Spread the love