हांगझोउ। Asian Games 2023 : एशियाई खेलों में क्रिकेट, तीरंदाजी के बाद अब पुरुष हॉकी टीम का जलवा बरकरार हैं। आज सिंगापुर के साथ खेल गए मुकाबले में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह और मनदीप सिंह की हैट्रिक के दम पर टीम ने 16-1 से हरा दिया। टूर्नामेंट के पहले मैच में भारत ने उजबेकिस्तान को 16-0 से मात दी थी।
सिंगापुर के खिलाफ मुकाबले में कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने 4 गोल दागे, जबकि मनदीप सिंह ने भी हैट्रिक लगाई। इन खिलाड़ियों के शानदार खेल के दम पर भारत पूल ए मैच में सिंगापुर को 16-1 से हराने में कामयाब रहा।
बता दे कि विश्व रैंकिंग में भारत तीसरे स्थान पर काबिज है, जबकि सिंगापुर 49वें स्थान पर हैं। भारत ने खेल में भी अपना ये दबदबा पूरी तरह दिखाया। अपने शुरुआती मैच में भी टीम ने उज्बेकिस्तान को 16-0 से हराया था। भारतीय हॉकी टीम इस एशियन गेम्स में अभी तक एक भी मैच नहीं हारी है।