Live Khabar 24x7

 5-5 लाख रुपए की बिरयानी और मिठाई खाई, कांग्रेस नेता पर भाजपा का बड़ा आरोप, जाने पूरा मामला

April 22, 2024 | by Nitesh Sharma

राजनांदगांव। पूर्व सीएम Bhupesh Baghel के करीबी माने जाने वाले कांग्रेस नेता नवाज खान पर भाजपा ने बड़ा आरोप लगाया है। भाजपा नेता सचिन बघेल ने फर्जी नियुक्तियों और बैंक के पैसे की फिजूलीखर्ची का आरोप लगाया है। जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष सचिन बघेल ने लगाया है। सचिन बघेल ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि पूर्व जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष नवाज खान ने 5 लाख रुपए बिरयानी और पांच लाख रुपए मिठाई में फिजूल खर्च किए।

उन्होंने कहा कि सबसे पहले पूर्व जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष ने अपने शपथ ग्रहण समारोह में तीन लाख रुपए खर्च कर दिए जबकि बैंक अध्यक्ष नियुक्ति के बाद शपथ ग्रहण कार्यक्रम का कोई प्रावधान नहीं है।

इसी तरह किसान सम्मेलन के नाम से 15 लाख रुपए, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे के सम्मेलन में 15 लाख रुपए, इस प्रकार कुल लगभग 75 लाख रुपए नियमों को दरकिनार कर खर्च कर दिए। नवाज खान ने जिला सहकारी बैंक को अपने कार्यकाल में करोड़ों रुपए खर्च कर बैंक पर अतिरिक्त बोझ डाला। सचिन बघले ने इसके प्रमाणित दस्तावेज प्रेस कांफ्रेंस में प्रस्तुत किए। बता दें कि बीते कई दिनों से मामले की जांच चल रही है लेकिन अभी तक जांच पूरी नहीं हो पाई है।

Read More : CG Weather Update : प्रदेश के इन इलाकों में बारिश और ओला वृष्टि की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

बता दें कि पूर्व जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष नवाज खान की डोंगरगढ़ पुलिस तलाश कर रही है। इस पर पुलिस का कहना है कि छिपा सोसायटी के सहायक प्रबंधक गोवर्धन वर्मा (45 वर्ष) ने बीते 24 मार्च को आत्महत्या कर ली थी. मामले में मर्ग कायम कर पुलिस जांच कर रही है। जांच में पुलिस ने लगभग 28 लाख रुपए की आर्थिक गड़बड़ी पाई।

साथ ही कुछ किसानों को अनियमित लोन भी दिया गया है। इसको लेकर डोंगरगढ़ पुलिस ने तत्कालीन सेवा सहकारी बैंक के अध्यक्ष नवाज खान को नोटिस जारी किया था। इस पर नवाज खान ने कहा कि सुबह 11 बजे आ रहा हूं। लेकिन उसके बाद से नवाज खान का मोबाइल बंद आ रहा है और वो कहीं फरार है। नवाज खान को कथन के लिए थाने बुलाया जा रहा था लेकिन वह थाने नहीं पहुंचे। फिलहाल पुलिस नवाज खान की तलाश कर रही है।

RELATED POSTS

View all

view all