रायपुर। छत्तीसगढ़ में 1 नवंबर से बस्तर ओलंपिक का आयोजन होने जा रहा है। बताया गया कि चार वर्गों में बस्तर ओलंपिक का आयोजन होगा। बता दे कि खेल मंत्री टंकराम वर्मा ने इसकी घोषणा की है। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल दिलाने के लिए तैयार करना है। इसके लिए विशेष तैयारी की जाएगी, ताकि हमारे खिलाड़ी विश्व स्तर पर अपना परचम लहरा सकें।
Read More : Sitaram Yechury Passes Away : CPM महासचिव सीताराम येचुरी का निधन, 72 साल की उम्र में निधन, राहुल गांधी, CM ममता ने जताया शोक
छत्तीसगढ़ के खेल मंत्री टंकराम वर्मा ने घोषणा की कि बस्तर ओलंपिक में छत्तीसगढ़ के स्थानीय खेलों को विशेष प्राथमिकता दी जाएगी। साथ ही खिलाड़ियों की डाइट की राशि में वृद्धि की जाएगी, ताकि वे अच्छी तरह से खा सकें और अपने खेल में उत्कृष्टता प्राप्त कर सकें। मंत्री के अनुसार, खिलाड़ियों के लिए अच्छा खाना और पौष्टिक आहार लेना उतना ही महत्वपूर्ण है जितना कि खेल के मैदान में उतरना।