रायगढ़। Bharat Jodo Nyay Yatra : कांग्रेस के नंबर 1 नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा की एंट्री छत्तीसगढ़ में हो गई है। यात्रा के 26वें दिन ओड़िशा के झारसुगुड़ा के गांधी चौक से शुरू हुई और रायगढ़ के बेलपहाड़ से होकर बढ़ रही है। जगह-जगह राहुल गाँधी का स्वागत धूमधाम से किया गया।
प्रदेश प्रभारी दीपक बैज, पूर्व सीएम भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत समेत प्रदेश भर के नेता यात्रा के स्वागत के लिए एक दिन पहले ही रायगढ़ पहुंच चुके हैं। छत्तीसगढ़ में प्रदेश भर के कांग्रेस नेता यात्रा में शामिल होंगे। सभी नेताओं को यात्रा में साथ चलने की अनुमति तो नहीं है, लेकिन काफिले में सैकड़ों गाड़ियां शामिल रहेंगी। यात्रा के लिए बनाई गई समितियों को भी अपने-अपने क्षेत्र में तैयारी पूरी रखने के निर्देश दिए गए हैं।
नौ और 10 फरवरी को छुट्टी के बाद 11 फरवरी को राहुल गांधी कांशीराम चौक से रायगढ़ शहर के भ्रमण की शुरुआत करेंगे। इसके बाद यह यात्रा खरसिया होते हुए शक्ति व कोरबा की ओर रवाना हो जाएगी। इन जिलों से होते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी की न्याय यात्रा सरगुजा संभाग के सूरजपुर जिले में पहुंचेगी।
रायगढ़ में जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने जाति जनगणना का मुद्दा एक बार फिर उठाया। उन्होंने कहा कि 73 प्रतिशत लोगों को भागीदारी मिलनी चाहिए। राहुल गांधी ने कहा कि मीडिया में ओबीसी, दलित और एसटी की कितनी भागीदारी है। राहुल गांधी ने कहा, ‘हमने भारत जोड़ो यात्रा शुरू की थी, जिसमें कन्याकुमारी से कश्मीर तक गए। इस दौरान चार हजार किलोमीटर चले और उस यात्रा का लक्ष्य भाजपा देश में नफरत फैला रही है, हिंसा का माहौल बना रही है, उसके खिलाफ खड़े होने का था।’
आगे कहा, ‘भारत जोड़ो यात्रा से बहुत खूबसूरत नारा निकला था। ‘नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खुली’ और ये लाइन कांग्रेस की विचारधारा को बहुत गहराई से किसी को भी समझा देती है। वो नफरत की दुकान खोलते हैं, हम मोहब्बत की दुकान खोलते हैं। वो हिंसा के बाजार चलाते हैं और हम अहिंसा की दुकानें चलाते हैं। हमने जब यह यात्रा खत्म की तब कई राज्यों से लोग आये और उन्होंने कहा आपने साउथ से नार्थ कर दिया और जिसमें कई राज्य छूट गए इसलिये आपको दूसरी यात्रा करनी चाहिए। जिसके बाद हम इस बात से सहमत हुए।’