बिलासपुर। Bhet-Mulakat : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज युवाओं से भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के लिए बिलासपुर पहुंचे। रायपुर के बाद वह बिलासपुर के इनडोर स्टेडियम में कार्यक्रम करने पहुंचे थे। इस दौरान बेसब्री से युवा उनका इंतजार कर रहे थे।
मगर मुख्यमंत्री के रवाना होने के दौरान मौसम बिगाड़ गया था, जिसके बाद मुख्यमंत्री बघेल ने ट्वीट कर लिखा, “कका और आपके बीच मौसम नहीं आ सकता है। जिसके बाद मुख्यमंत्री बघेल बहतराई इनडोर स्टेडियम के लिए रवाना हुए।
मौसम ख़राब हो गया है, बिलासपुर के लिए हेलीकॉप्टर उड़ नहीं सकता.
मुझे तस्वीरें मिली, आप सब पहुँच चुके हैं. यहाँ भी स्टेडियम हाउसफुल है, बाहर भी बड़ी संख्या में युवा साथी हैं.कका और आपके बीच मौसम नहीं आ सकता है.
मैं सड़क मार्ग से आपके पास जल्द पहुँच रहा हूँ.#BhetMulakatWithYouth pic.twitter.com/piiF2IVNf7— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) August 1, 2023
Bhet-Mulakat : काका और युवाओं का संवाद
Bhet-Mulakat : बेसब्री से इंतजार कर रहे युवाओं ने मुख्यमंत्री बघेल का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया है। कार्यक्रम में युवाओं की भारी भीड़ और जबरदस्त उत्साह का माहौल रहा। इस दौरान रायगढ़ से आए युवा संग्राम ने मुख्यमंत्री से पूछा- आपकी चेहरे की चमक का राज क्या है ? इस पर हसंकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि यह छत्तीसगढ़ की 3 करोड़ जनता की दुआ से है।
रायगढ़ से आए नवीन दुबे ने कहा कि गुरु घासीदास, शहीद वीर नारायण सिंह जैसे महान विभूति हुए। मुख्यमंत्री बघेल ने गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ का नारा दिया। प्रदेश के मुखिया युवाओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने को तैयार है।
Bhet-Mulakat : जहां मिलेट जैसे मोटे अनाज की फसल लहलहा रही है। उन्होंने शासन की विभिन्न योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि प्रत्येक क्षेत्र में हमारा छत्तीसगढ़ नया आयाम छू रहा है। छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के माध्यम से परंपरागत खेल आगे बढ़ रहा है। अपने सपनों का छत्तीसगढ़ प्राप्त करने के लिए हम युवा भी योगदान दें।
आप सबकी यह ऊर्जा देखकर अच्छा लगा. इसी ऊर्जा, सामर्थ्य और शक्ति से छत्तीसगढ़ बदल रहा है. जय हो! #BhetMulakatWithYouth
बिलासपुर pic.twitter.com/9Hy4RyGrpQ
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) August 1, 2023
उसने कहा- सभी मिलकर संकल्प करते हैं, बात है अभिमान के छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान के। जय छत्तीसगढ़, जय जोहार, सीएम को धन्यवाद। इस कार्यक्रम में सपनों का नया छत्तीसगढ़ कैसा हो ? विषय पर कोरबा जिले से आई युवा कविता शर्मा ने अपनी अभिव्यक्ति की। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ महतारी के भूमि में मैंने जन्म लिया है। हम सुआ ददरिया आदि नृत्य करते हैं।
Bhet-Mulakat : हम बोरे बासी जैसे पारंपरिक व्यंजनों का सेवन करते हैं। राज्य में रूरल इंडस्ट्रियल पार्क, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, महतारी जतन, राम वन गमन पथ के साथ ही साथ अनेक हितकारी योजनाएं संचालित किए जा रहे हैं। जिससे राज्य विकास के पथ में आगे बढ़ रहा है।
साइंस कॉलेज बिलासपुर के छात्र प्रियांशु दुबे ने राज्य के विकास के लिए मुख्यमंत्री द्वारा लाए गए योजनाओं को अपने भाषण के माध्यम से प्रस्तुत किया। युवा नवा छत्तीसगढ़ गढ़ सकते हैं। छत्तीसगढ़ की माटी की खुशबू राज्य को विश्व में अलग पहचान देती है। छत्तीसगढ़ के युवा हर समस्या का हल ढूंढ निकालेंगे। मुख्यमंत्री का साथ युवाओं के साथ है।
यह युवाओं का हमारी सरकार पर “भरोसा” है.
Love you all… #BhetMulakatWithYouth https://t.co/e7T7JVlmRK— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) August 1, 2023
Bhet-Mulakat : मुंगेली जिले से आई छात्रा ने कहा कि मैं बीसीए की स्टूडेंट हूँ। राज्य में आईटी सेक्टर के ज्यादा विकल्प नहीं है। क्या इसके लिए आगे कुछ किया जाएगा ? मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में ट्रिपल आईटी है। टाटा से एएमयू हुआ, इस तरह से हम अनेकों प्रयास कर रहे हैं ताकि रोजगार के नए अवसर प्राप्त हो सके।
छात्रा ने कहा कि लोचन प्रसाद पांडेय कॉलेज में पोस्ट ग्रेजुएशन का कोर्स नहीं है। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि नया जिला बना है, पीजी भी खुलेगा, बॉटनी भी रहेगा।
LIVE: “भेंट-मुलाकात – युवाओं के साथ” कार्यक्रम (बहतराई स्टेडियम, बिलासपुर)#BhetMulakatWithYouth https://t.co/jYVqF3OXzx
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) August 1, 2023
कोरबा जिले के अनूप दास ने कृषि विश्वविद्यालय में वैकेंसी लाने की मांग की। अनूप ने मुख्यमंत्री से आरईएवो के पोस्ट लाने की मांग की। इस पर मुख्यमंत्री ने विभाग की सहमति से पोस्ट लाने की बात कही।
बिलासपुर की छात्रा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुख्यालय में सीजीपीससी के तैयारी करने आने वाले दूरस्थ क्षेत्र के आदिवासी छात्राओं के लिए हॉस्टल की मांग की। मुख्यमंत्री ने छात्रा के सुझाव को सराहा और अगले सत्र से ऐसे हॉस्टल प्रारम्भ करने की बात कही।
लो.. मैं आ गया बिलासपुर. #BhetMulakatWithYouth pic.twitter.com/ohZ1Y4GSry
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) August 1, 2023
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के छात्र ने राम-राम के सम्बोधन से बात की शुरुआत की। उसने बताया कि जीपीएम में पीजी कॉलेज की घोषणा की थी और वो पूरा हो गया है। छात्र ने इंग्लिश मीडियम महाविद्यालय खोलने की मांग की। इसे सुनकर मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी 10 महाविद्यालय खोले हैं, आगे भी खोलेंगे।