Big Accident : यात्री बस से टकराया आर्मी ट्रक, हादसे में पांच की मौत, कई घायल
May 13, 2024 | by Nitesh Sharma

राजगढ़। Big Accident : मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में बड़ा हादसा हुआ हैं। जानकारी के अनुसार आर्मी के ट्रक का टायर फटने से वह यात्री बस से जा टकराया। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि कई घायल भी बताए जा रहे हैं। मृतकों में दो आर्मी जवान और तीन अन्य लोगों शामिल हैं। हादसा जिले के पीलूखेड़ी में एनएच 46 पर ओसवाल फैक्ट्री के सामने हुआ।
Read More : Big Accident : खाई में गिरी कार, 6 छात्रों की दर्दनाक मौत, मौके पर पुलिस की टीम मौजूद
मिली जानकारी के मुताबित यात्रियों से भरी बस भोपाल की ओर जा रही थी। इस दौरान एनएच 46 पर ओसवाल फैक्ट्री के सामने अचानक आर्मी के ट्रक का टायर फटा और वह बस से टकरा गया। हादसे में बस सवार तीन यात्री और 2 आर्मी जवानों की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस और 108 एंबुलेंस को दी।
घायलों को बस से निकालकर अस्पताल भेजा गया। हादसे में ओसवाल फैक्ट्री में काम करने वाले एक कर्मचारी की भी मौत हो गई। वह बिहार का रहने वाला बताया जा रहा है। वहीं, हादसे की सूचना पर आर्मी के कई अफसर और बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद है।
RELATED POSTS
View all