Raipur : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ युवा प्रगतिशील किसान संघ द्वारा श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए भेजे जा रहे हरी सब्जी से भरे दो ट्रक को झंडी दिखाकर अयोध्या के लिए रवाना किया। इन दो ट्रक में 20 टन सब्जी ननिहाल छत्तीसगढ़ से भगवान श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या धाम भेजी जा रही है।
Read More : RAIPUR NEWS : स्वामी विवेकानंद सरोवर पहुंचे CM विष्णुदेव साय, बूढ़ादेव के प्राचीन मंदिर में की पूजा अर्चना
बता दे कि इससे पहले भगवान राम के ननिहाल छत्तीसगढ़ से अयोध्या के लिए 3000 हजार क्विंटल चावल भेजने के बाद कल 50 डॉक्टर्स की टीम अयोध्या के लिए रवाना हुई। डॉक्टरों के साथ ही नर्सिंग स्टाफ भी भेजे गए है। ये सभी अयोध्या में आने वाले राम भक्तों की सेवा करेंगे और उनकी स्वास्थ्य परीक्षण करेंगे।प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने राजधानी के वीआईपी रोड स्थित श्रीराम मंदिर से 50 डाक्टरों की टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।