मेरठ। Big Blast : यूपी के मेरठ के इंचौली थाना क्षेत्र में आज उस वक्त हड़कंप मच गया जब यहां के वना गांव में एक बड़ा हादसा हो गया। क्षेत्र में एक टायर गलाने वाली फैक्ट्री में बॉयलर फटने से दो लोगों की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है।
Read More : Big Blast : कन्वेंशन सेंटर में हुआ ब्लास्ट, 1 की मौत, 20 से ज्यादा घायल, जताई जा रही आतंकी हमले की आशंका
बताया गया कि फैक्ट्री में टायर को गलाकर तेल, राख, तार अलग किए जाते हैं। इस फैक्ट्री में इंचौली थाना क्षेत्र के किशोरीपुर गांव के लोग काम करते हैं। रोजाना की तरह यहाँ काम जारी था तभी अचानक फैक्ट्री का बॉयलर फट गया। जिससे फैक्ट्री में काम कर रहे दो कर्मचारियों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग बुरी तरह से झुलस गए। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने एम्बुलेंस के जरिए घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।