MCB, Big Breaking : मनेन्द्रगढ़ से बड़ी खबर सामने आई है। यहाँ चेकिंग दौरान पुलिस को नोटों का जखीरा बरामद हुआ हैं। दरअसल पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ आ रही एक कार से 40 लाख रुपये कैश बरामद किया है। पुलिस ने गाड़ी में सवार शख्स से जब नोटों के सम्बंधित कागजात मांगे तो किसी भी प्रकार की दस्तावेज नहीं दिया गया। मामला मनेन्द्रगढ़-घुटरीटोला चेक पोस्ट की हैं।
मिली जानकारी के अनुसार पूछताछ में संदिग्ध व्यक्ति ने खुद को व्यापारी बताया है। यह कार्रवाई खोंगापानी पुलिस चौकी की टीम ने की है। फिलहाल पुलिस व्यापारी से पूछताछ कर रही है। वहीं पुलिस ने इस पूरे मामले जानकारी उच्च अधिकारियों को भी दे दी है। इतना ही नहीं पुलिस अब आयकर विभाग को भी इस पूरे मामले की जानकारी देने की तैयारी कर रही है।