चेन्नई। तमिलनाडु से बड़ी खबर सामने आई हैं। बताया जा रहा हैं कि यहां के विरुधुनगर में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हुआ हैं। इस हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 10 लोगों के घायल होने की आशंका जताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक विरुधुनगर के शिवकाशी के सेंगमालापट्टी में एक पटाखा फैक्ट्री है। जिसमें एक ब्लास्ट हो गया।
ब्लास्ट इतना भयंकर था कि घटनास्थल से करीब एक किलोमीटर दूर तक धुएं का गुबार और तेज धमाके की आवाज सुनाई दी। हादसे की जानकारी पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंच गई है। मौके पर रेस्क्यू जारी है। बताया जा रहा है कि मलबे में कुछ लोग फंसे हुए हुए, उन्हें निकालने की हरसंभव कोशिश की जा रही है।