Live Khabar 24x7

Big Breaking : छत्तीसगढ़ में भी मिलेंगे 500 रुपए में गैस सिलेंडर, राज्यसभा सांसद ने किया ऐलान

June 14, 2023 | by livekhabar24x7.com

रायपुर। Big Breaking : कांग्रेस की छत्तीसगढ़ से राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन ने छत्तीसगढ़ दौरे के दौरान बड़ा वादा किया है। उन्होंने कहा कि राजस्थान की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में भी गृहणियों को 500 रुपये में सिलेंडर मुहैय्या कराया जाएगा।

राज्यसभा सांसद ने यह बात भिलाई में एक कार्यक्रम के दौरान कही। साथ ही उन्होंने केंद्र की बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि केंद्र की सरकार हिन्दू मुसलमानों के बीच दंगा करा रही है, इसके अलावा मनरेगा का पैसा भी नहीं आ रहा, सेंट्रल इस फंड को रोकता है। कांग्रेस केंद्र सरकार का कच्चा चिटठा खोलेगी। मोदी सरकार देशभर में नफरत फैलाने का काम कर रही है।

इसके आलावा उन्होंने सीएम भूपेश बघेल के कामकाज की खूब सराहना की। इस दौरान रंजीत रंजन ने राजस्थान में सब्सिडाइज्ड गैस सिलेंडर योजना पर भी अपनी बात रखी। जहाँ तक छत्तीसगढ़ का सवाल है तो यहाँ भी 500 में सिलेंडर मिलेगा।

RELATED POSTS

View all

view all