रायपुर। Big Breaking : छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने IAS रानू साहू को गिरफ्तार कर लिया हैं। जीएसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया है। विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की कोर्ट में सुनवाई जारी है। रानू साहू वर्तमान में कृषि विभाग में संचालक के पद पर पदस्थ थीं। इससे पहले रानू रायगढ़ जिले की कलेक्टर रह चुकी हैं।
मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह आठ बजे रानू साहू को ईडी दफ्तर में पूछताछ के लिए बुलाया गया था। जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। IAS रानू साहू पर कोयला परिवहन से लेकर डीएमएफ और सार्वजनिक खाद्य वितरण (पीडीएस) में भ्रष्टाचार करने का आरोप है। रानू साहू छत्तीसगढ़ की दूसरी IAS ऑफिसर हैं जिन्हें प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार किया।