Big Breaking : दिल्ली शराब घोटाला मामलें में CM केजरीवाल को राहत, SC ने 1 जून तक अंतरिम जमानत दी, जेल से आएंगे बहार
May 10, 2024 | by Nitesh Sharma
नई दिल्ली : Big Breaking : शराब घोटाला मामलें में जेल में बंद मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी रहत मिली है। अंतरिम जमानत पर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। जिसके बाद शीर्ष न्यायलय ने सीएम केजरीवाल को एक जून तक की अंतरिम जमानत दी है। जिसके बाद केजरीवाल अब आम आदमी पार्टी (AAP) के लिए चुनाव प्रचार कर पाएंगे। बता दें कि ED ने अंतरिम जमानत दिए जाने का विरोध किया था।
सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा कि हमें कोई समान लाइन नहीं खींचनी चाहिए। उन्हें मार्च में गिरफ़्तार किया गया था और गिरफ़्तारी पहले या बाद में भी हो सकती थी। अब 21 दिन इधर-उधर से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। 2 जून को अरविंद केजरीवाल सरेंडर करेंगे। जस्टिस संजीव खन्ना और दीपांकर दत्ता की खंडपीठ ने यह फैसला सुनाया है।
Read More : Big Breaking : पटाखा फैक्ट्री में हुआ ब्लास्ट, 4 लोगों की मौत, बढ़ सकते है आंकड़े
बता दें ED ने गुरुवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार करने के लिए अंतरिम जमानत देने के सुप्रीम कोर्ट के सुझाव का जोरदार विरोध किया था। दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 21 मार्च को ED द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद केजरीवाल फिलहाल तिहाड़ जेल में हैं।
RELATED POSTS
View all