जयपुर। Big Breaking : राजस्थान के जयपुर के 6 से ज्यादा स्कूलों को बम उड़ाने की धमकी मिली है। यह धमकी ई-मेल के जरिए दी गई है। बताया जा रहा हैं कि, सभी स्कूलों के प्रिंसिपल के ई-मेल आईड पर ये धमकी भरे मेल भेजे गए हैं। इसमें लिखा गया है कि स्कूल की बिल्डिंग में बम है, जो कि फटने वाला है। मेल मिलते ही स्कूलों में हड़कंप मच गया।
Read More : Big Breaking : शिक्षक पर लगा छात्रा से बलात्कार का आरोप, गौरेला विकासखंड में पदस्थ है आरोपी शिक्षक महेंद्र सोनी, परिजनों ने दर्ज कराया एफआईआर
सूचना मिलते ही पर बम निरोधक दस्ते के साथ पुलिस मौके पर पहुंची है। पुलिस मेल करने वाले व्यक्ति की ईमेल आईडी की जानकारी निकाल रही है। पुलिस ने बताया कि कुछ 6 स्कूलों को ऐसी धमकी मिली है। सभी स्कूलों में पुलिस की टीमों को भेजा गया है। हर जगह जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि मोती डूंगरी स्थित एमपीएस स्कूल को सबसे पहले सोमवार सुबह 6 बजे मेल पर बम से उड़ाने की धमकी मिली। इसके बाद बगरू स्थित एमपीएस, माणक चौक, विद्याधर नगर, वैशाली नगर, निवारू रोड स्थित स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली. मालपुरागेट बम्बाला पुलिया स्थित स्कूल में भी बम की सूचना मिली।