रायपुर। Big News : राजधानी रायपुर की एयर होस्टेस की हत्या के संबंध में एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल गिरफ्तार आरोपी विक्रम ने जेल में ही आत्महत्या कर ली हैं। आरोपी ने पैंट के सहारे फांसी लगा ली। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक आरोपित विक्रम अटवाल पवई एनजी काम्प्लेक्स की इमारत में हाउस कीपर का काम करता था, जिसमें रायपुर की रहने वाली एयरहोस्टेस रूपल की डेड बॉडी बीते रविवार रात को मिली थी।