अमृतसर। Big News : पंजाब के अमृतसर में देर रात एक दवा फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है। यह घटना शहर के मजीठा रोड की बताई जा रही है। अभी तक आग लगने के कारण स्पष्ट नहीं हो सके हैं। बताया जा रहा है कि आग लगने से फैक्टरी में पड़े 500 के करीब केमिकल ड्रम एक के बाद एक धमाके के साथ फट गए।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फैक्ट्री में कुछ काम चल रहा था। इसी बीच अचानक आग लग गई। मजदूरों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़िया मौके पर पहुंची और आग पर काबू करने का प्रयास किया। फिलहाल, मौके पर राहत बचाव कार्य जारी है। कहा जा रहा है कि फैक्ट्री में बड़ी मात्रा में केमिकल होने की वजह से आग लग सकती है। हालांकि, आग किस वजह से लगी, अभी तक अधिकारियों ने इसकी पुष्टी नहीं की है।