Big News : सपा नेता आजम खान दोषी करार, कोर्ट ने सुनाई 7 साल की सजा, जानें क्या है मामला

Spread the love

लखनऊ। Big News : सपा नेता आजम खान, बेटे अब्दुल्ला आजम, पत्नी तंजीन फातिमा को दोषी करार देते हुए के दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में रामपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने 7-7 साल की सजा सुनाई है। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने तीनों को हिरासत में ले लिया है।

बता दे कि बीजेपी विधायक आकाश सक्‍सेना ने 2019 में अब्‍दुल्‍ला आजम के खिलाफ दो जन्‍म प्रमाणपत्र होने का मामला दर्ज कराया था। इसमें आजम खान और उनकी पत्‍नी तंजीन फातिमा भी आरोपी हैं। इसी मामले में आजम खान करीब ढाई साल जेल में बंद थे। पत्नी और बेटे भी जेल गए थे।

Read More : Big News : दवा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, चार लोगों की झुलसकर मौत, मची अफरा-तफरी, राहत-बचाव कार्य जारी

गौरतलब है कि अब्‍दुल्‍ला आजम पर एक जन्‍म प्रमाणपत्र रामपुर नगर पालिका और दूसरा लखनऊ लखनऊ नगर निगम से बनवाने का आरोप लगा है। आरोप है कि दोनों जन्‍म प्रमाणपत्र का सुविधानुसार इस्‍तेमाल किया गया। विधायक आकाश सक्‍सेना के वकील संदीप सक्‍सेना ने बताया कि मंगलवार को अब्‍दुल्‍ला आजम की ट्रांसफर अपील सुप्रीम कोर्ट से खारिज हो चुकी थी।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *