बलौदाबाजार-भाटापारा। जिले में प्रेशर हॉर्न और मोडिफाइड साइलेंसरों का इस्तमाल करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ पुलिस लगातार एक्शन ले रही है। अब बलौदाबाजार पुलिस ने कार्रवाई में जब्त 101 वाहनों से प्रेशर हॉर्न और 4 नग मॉडिफाइड साइलेंसरों पर बुलडोजर चलाया है। पुलिस ने वाहन मालिकों से भविष्य में इस तरह के हॉर्न का उपयोग नहीं करने को कहा।
दरअसल, सड़कों पर कई वाहन चालाक प्रेशर हॉर्न और मोडिफाई साइलेंसरों का उपयोग करते है। ये राइडर्स कई बार पटाखे और कर्कश ध्वनि निकालते है। जिससे आसपास चलने वाले लोगों और पशुओं को काफी परेशानी होती है। इससे अन्य वाहन चालक हड़बड़ा कर संतुलन खो बैठते है और दुर्घटना का शिकार हो जाते है।
जिला बलौदाबाजार-भाटापारा यातायात पुलिस द्वारा अपने वाहनों में प्रेशर हार्न एवं मॉडिफाई साइलेंसरों का उपयोग करने वाले वाहन चालकों के ऊपर लगातार कार्रवाई किया जा रहा है। साथ ही ऐसे वाहनों के विरुद्ध MV Act की धारा 119(2)/177 एवं 182 क (4) के तहत प्रेशर हार्न एवं मोडिफाइ साइलेंसर निकालकर उन्हें जब्त करने की कार्रवाई भी लगातार जारी है, जिससे वाहन चालक दोबारा इसका उपयोग ना कर सके।
पुलिस की कार्रवाई के बाद भी सोशल मीडिया पर रील्स बनाने के लिए अक्सर अपनी गाड़ियों में ऐसी मॉडिफिकेशन करते है। पुलिस की कार्रवाई के बाद भी वाहन चालाक मॉडिफाई करने से बाज नहीं आते। हालांकि पुलिस के प्रेशर हॉर्न और मॉडिफाइड साइलेंसर पर बुलडोजर चलाए जाने से लोग जरूर सबक लेंगे।