Live Khabar 24x7

10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट, इस दिन जारी होंगे परिणाम! जानें कैसे कर पाएंगे चेक…

April 23, 2024 | by Nitesh Sharma

CBSE 10th-12th Result 2023

रायपुर। 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया हैं। सूत्रों से मिली जनकारी के अनुसार परिणाम मई के पहले सप्ताह में जारी होंगे। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) ने बोर्ड परीक्षा परिणाम को लेकर पूरी तैयारी कर ली है। वर्तमान में रिजल्ट प्रोसेस चल रहा है।

जानकारी के अनुसार 10वीं और 12वीं के रिजल्ट 7 मई तक जारी हो सकते हैं। कॉपियों के मूल्यांकन का कार्य 16 अप्रैल को पूरा हो चुका है। रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से बोर्ड अध्यक्ष की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषित किया जायेगा। इसके बाद लिंक ऑफिशियल वेबसाइट cgbse.nic.in और results.cg.nic.in पर डाल दिया जायेगा। जहां छात्र रोल नंबर से अपने रिजल्ट चेक कर सके।

Read More : CUET PG 2024 Result : एनटीए ने सीयूईटी पीजी के परिणाम किए जारी, ऐसे करें चेक…

हालांकि बोर्ड की ओर से परीक्षा के परिणाम की तारीखों के बारे में कोई भी अधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की सचिव पुष्पा साहू की माने तो कॉपियों के मूल्यांकन का कार्य हो जाने से 10 दिन के अंदर रिजल्ट तैयार हो सकता है। ऐसे में एक या सात मई तक परीक्षा परिणाम जारी किये जा सकते हैं। पिछले साल की तरह इस साल भी अलग-अलग एक्टिविटिज में भाग लेने वाले छात्रों को बोनस अंक दिये जाएंगे। इस साल 22-39 छात्रों को बोनस अंक दिये जायेंगे।

RELATED POSTS

View all

view all