Namo App से भाजपा का चंदा अभियान, प्रधानमंत्री मोदी ने किए इतने रुपए डोनेट

Spread the love

 

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए लिस्ट करने के बाद भाजपा का नया अभियान शुरू हो गया है। भाजपा ने NaMo App के जरिए चंदा अभियान शुरू किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भी नमो ऐप के जरिये 2000 रुपए का चंदा दिया है। पीएम मोदी ने इसकी जानकारी एक्स पर पोस्ट करते हुए दी है। उन्होंने लिखा, मुझे पार्टी में योगदान देकर खुशी हो रह है। एक विकसित भारत के निर्माण के हमारे प्रयासों को मजबूत करें।

Image

पीएम मोदी ने आम लोगों से भी पैसे डोनेट करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, “मैं सभी लोगों से नमो ऐप के माध्यम से डानेशन कर भारत के निर्माण का हिस्सा बनने का भी आग्रह करता हूं।”

इससे पहले 1 मार्च को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नेड्डा ने भी पार्टी को चंदा दिया थ। उन्होंने बीजेपी को एक हजार का चंदा दिया, जिसका स्क्रीनशॉट उन्होंने एक्स पर शेयर किया। इस दौरान उन्होंने कहा था, “मैंने भारत को विकसित भारत बनाने के पीएम मोदी के दृष्टिकोण को अपना व्यक्तिगत समर्थन देने के लिए बीजेपी को डोनेशन दिया है। आइए हम सभी आगे आएं और नमो ऐप का के मध्यम से इस डोनेशन फॉर नेशन बिल्डिंग जन आंदोलन में शामिल हों।”


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *