रायपुर। भारतीय जनता पार्टी (BJP) की प्रदेशव्यापी परिवर्तन यात्रा आज को गरियाबंद जिला में पहुंचेगी। जिसमें दो केंद्रीय राज्यमंत्री शामिल होंगे, इसके साथ ही छत्तीसगढ़ प्रदेश नेतृत्व के वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व मंत्री भी इस परिवर्तन यात्रा में मौजूद रहेंगे। गरियाबंद जिला भाजपा द्वारा परिवर्तन यात्रा की भव्य स्वागत की तैयारियां पूरी कर ली गई है।
बता दे कि भारतीय जनता पार्टी की प्रदेशव्यापी परिवर्तन यात्रा 12 सितंबर को दंतेवाड़ा से निकली है, जो कि धमतरी जिले से होते हुए आज गरियाबंद जिला पहुंचेगी। परिवर्तन यात्रा के दौरान जिले में वृहद दो आमसभा मैनपुर और गरियाबंद में और स्वागत सभा राजिम में होगी, इस यात्रा में केंद्रीय सूक्ष्म एवं लघु उद्योग राज्य मंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा एवं अन्नपूर्णा देवी, केंद्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार शिक्षा मंत्रालय शामिल होंगे।