नई दिल्ली। आंध्रप्रदेश के अनाकापल्ले जिले की फैक्ट्री में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया। जहां रिएक्टर फार्मा यूनिट में विस्फोट हुआ। जिससे लगी आग में चार मजदूरों की मौत हो गई। जबकि 30 लोग घायल हो गए है। मौके पर फायरब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। बताया जा रहा है कि आग लगने से रामबिली मंडल के चार मजदूर चपेट में आए हैं। विस्फोट काफी भयानक था जिसके बाद आग तेजी से फैलनी शुरू हुई, जिससे मजदूरों को बाहर आने का टाइम नहीं मिला, ऐसे में लगभग 30 मजदूर बुरी तरह से घायल हो गए।
जानकारी मुताबिक,घायलों को अनकापल्ली और अच्युतपुरम के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। फार्मा कंपनी में लगभग 1000 से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं। आग इतनी भीषण थी कि उसमें से उठता काला घना धुआं 5 किमी दूर से भी दिखाई दे रहा था। अनकापल्ली के एसपी मुरली कृष्णा ने बताया कि फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आग की घटना कैसे हुई और इसमें प्रबंधन की कोई लापरवाही थी या नहीं, इसकी जांच की जाएगी. फायर ब्रिगेड की टीम से भी हादसे को लेकर जानिकारियां जुटाई जा रही हैं।