Bollywood Acting Debut : कई सुपरहिट गाने देने के बाद सिंगर का एक्टिंग सफर शुरू, फिल्म का ट्रेलर हुआ आउट

Spread the love

 

मुंबई। Bollywood Acting Debut : बॉलीवुड में ऐसे कई सारे गायक है, जैसे सोनू निगम, हिमेश रेशमिया। जिन्होंने सिंगिंग के अलावा एक्टिंग में भी हांथ आजमाया है। लेकिन ऑडियेंस को उन फिल्मों और एक्टिंग में दम नजर नहीं आया। और एक्टिंग में सिंगर्स का घुसना फेलियर साबित हुआ। अब लंबे समय के बाद इंडस्ट्री के एक ओर सिंगर है, जो अपना एक्टिंग डेब्यू करने जा रहे है।

मशहूर गायक शान, फिल्म निर्माता पापाराव बियाला के आगामी संगीतमय फ़िल्म म्यूजिक स्कूल के साथ अभिनेता बनने का अपना सफ़र शुरू करने जा रहे हैं। हाल में फिल्म म्यूजिक स्कूल के ट्रेलर रिलीज किया गया।

एक्टिंग डेब्यू

Bollywood Acting Debut : म्यूजिक स्कूल के एक्टर शान ने पहले कई म्यूज़िक वीडियो में नजर आए। वहीं कई कैमियो भी प्ले किया है। मगर म्यूजिक स्कूल एक अभिनेता के रूप में उनकी पहली फिल्म होगी, जहां उन्होंने एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

शान कहते हैं, “जब मैंने पहली बार म्यूजिक स्कूल के लिए एक गाने पर काम करना शुरू किया, तो मुझे नहीं पता था कि मैं इसमें अभिनय भी करूंगा। ऐसा हुआ कि जब मैं गाने की रिकॉर्डिंग कर रहा था, तो फिल्म के निर्देशक पापाराव बियाला को लगा कि वे जिस किरदार को देख रहे हैं, उसके लिए मैं एकदम सही मैच होऊंगा और उन्होंने मुझे कास्ट करने का विचार प्रस्तावित किया।

आगे कहा – जब मैं गाना रिकॉर्ड कर रहा था तो मुझे कहानी का अंदाजा था, लेकिन जब पापाराव सर ने स्क्रिप्ट सुनाई तो मैं तुरंत तैयार हो गया। फिल्म की शूटिंग मेरे लिए एक बेहद खूबसूरत यात्रा रही है, हमने मुख्य रूप से गोवा में शूटिंग की जहां फ़िल्म की सुंदरता और जीवंत अनुभव को और बढ़ा गया। मुझे यह अवसर देने और मुझे अपने पैशन प्रोजेक्ट का हिस्सा बनाने के लिए मैं पापाराव सर का बहुत आभारी हूं।

फिल्म का सन्देश

Bollywood Acting Debut : संगीत में पिरोकर फिल्म म्यूजिक स्कूल, समाज, माता-पिता और शिक्षकों द्वारा यंग स्टूडेंट पर अकादमिक दबाव बनाने को लेकर मैसेज दिया है। फिल्म में ग्यारह गाने है, उनमें से तीन को द साउंड ऑफ म्यूजिक से रीक्रिएट किया गया है, जिसे भारतीय दर्शकों की संवेदनाओं के अनुरूप फिल्म में खूबसूरती से बुना गया है।

इस फिल्म में श्रिया सरन, शरमन जोशी और प्रकाश राज शामिल हैं, साथ ही डेब्यू ऐक्टर्स ओजू बरुआ और ग्रेसी गोस्वामी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। अन्य कलाकारों में बेंजामिन गिलानी, सुहासिनी मुले, मोना अम्बेगांवकर, लीला सैमसन, बग्स भार्गव, विनय वर्मा, श्रीकांत अयंगर, वकार शेख, फनी और कई अन्य बाल कलाकार शामिल हैं।

इस फिल्म को हिंदी और तेलुगु में शूट किया गया है, और तमिल में डब किया गया है। यह 12 मई 2023 को पीवीआर द्वारा हिंदी – तमिल और दिल राजू में तेलुगु में रिलीज़ हो रही है।


Spread the love