विज्ञान भवन में केंद्रीय गृह मंत्री शाह की अध्यक्षता में नक्सल मुद्दे पर मंथन, CM साय, उपमुख्यमंत्री शर्मा और DGP जुनेजा मौजूद

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

रायपुर/नई दिल्ली। नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित नक्सल प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की समीक्षा बैठक जारी है। केंद्रीय मंत्री अमित शाह (Union HM Amit Shah) की अध्यक्षता में बैठक हो रही है। इस बैठक में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (CM Vishnudeo Sai) राज्य में चल रहे नक्सल ऑपरेशन और विकास कार्यों की प्रगति पर विस्तृत जानकारी देंगे। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा सहित अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री भी उपस्थित हैं।

नक्सली के खिलाफ मजबूती से लड़ाई लड़ रहे : CM साय 

बैठक में शामिल होने से पहले सीएम विष्णुदेव ने बताया था कि छत्तीसगढ़ में हमें सुरक्षा के जवानों को बड़ी सफलता मिली है। जब से हम सरकार में आए हैं करीब 9 महीना से लगातार नक्सली के खिलाफ मजबूती से लड़ाई लड़ रहे हैं सुरक्षा जवानों ने 31 नक्सलियों को मार गिराया है। डबल इंजन की सरकार का लाभ हमें मिल रहा है। आज प्रधानमंत्री मोदी से भी मुलाकात होगी. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज नक्शा प्रभावित राज्यों की बैठक कर रहे हैं।


Spread the love