नई दिल्ली। Share Market Closing : हिंडनबर्ग-सेबी विवाद के बीच शुरुआती गिरावट से उबरते हुए आज यानी सोमवार को भारतीय शेयर बाजार सपाट नोट पर बंद हुए। कोरबार के अंत में BSE का सेंसेक्स (Sensex) 56.99 अंक या 0.07 प्रतिशत टूटकर 79,648.92 पर बंद हुआ। वहीं, दूसरी तरफ एनएसई निफ्टी 20.50 अंक या 0.08 प्रतिशत गिरकर 24,347.00 पर बंद हुआ।
आज के टॉप गेनर्स और लूजर्स
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 12 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। एक्सिस बैंक, इंफोसिस, JSW स्टील, टाटा मोटर्स और HDFC बैंक सेंसेक्स के के टॉप-5 गेनर्स रहे। इसके अलावा, कोटक बैंक, मारुति, टाटा स्टील, एशियन पेंट्स, ICICI, इंडसइंड बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर भी लाभ में रहे।
वहीं दूसरी तरफ, सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। NTPC, अदाणी पोर्ट्स, पावर ग्रिड, SBI और नेस्ले इंडिया सेंसेक्स के टॉप-5 लूजर्स रहे। इसके अलावा, M&M, रिलायंस, TCS, L&T, HCL टेक, भारती एयरटेल, ITC, टाइटन, बजाज फाइनैंस, बजाज फिनसर्व, टेक महिंद्रा, सन फार्मा और HUL के शेयर नुकसान में रहे।
निवेशकों के ₹41,000 करोड़ स्वाहा
बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 12 अगस्त को घटकर 449.80 लाख करोड़ रुपये पर आ गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी शुक्रवार 9 अगस्त को 450.21 लाख करोड़ रुपये पर था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 41,000 करोड़ रुपये घटा है।