जम्मू-कश्मीर से बड़ी खबर सामने आई है। जहां चुनाव ड्यूटी में लगे बीएसएफ जवानों को लेकर जा रही दुर्घटना का शिकार हो गई हैं। बताया जा रहा है कि बस बडगाम जिले में गहरी खाई में गिर गई। हादसे में चार जवानों की मौत हो गई, जबकि 36 घायल हैं।
मृतकों में तीन की पहचान दयानंद, राम अजादिया सिंह व सुखबासी लाल के रूप में हुई है। गंभीर रूप से घायलों को श्रीनगर के स्किम्स सौरा में रेफर किया गया है। बाकी का इलाज जिला अस्पताल बडगाम व खान साहिब में चल रहा है।