Breaking Narayanpur : नक्सलियों ने किया आईडी ब्लास्ट, एक जवान घायल

Spread the love

नारायणपुर। Breaking Narayanpur नारायणपुर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहाँ नक्सलियों ने जवानों के लिए घात लगाकर आईडी ब्लास्ट लगाया हुआ था. जिसे डिफ्यूज करते समय ब्लास्ट हो गया है. ब्लास्ट में एक जवान घायल हो गया है. घायल जवान को उचार के लिए अस्पातल में भर्ती कराया गया है.

 

आपको बता दें की पुलिस पार्टी सर्चिंग पर निकली थी. इसी दौरान नक्सलयों ने आईडी लगाया हुआ था. डिफ्यूज करते समय एक जवान घायल हो गया है.घटना छोटेडोंगर के आमदई माइंस की बताई जा रही है.


Spread the love