बीजापुर। जिलेर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। नक्सलियों द्वारा प्लांट किए गए IED ब्लास्ट की चपेट में आने से एक जवान शहीद हो गया है। (CAF) छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स के शहीद जवान का नाम राम आशीष यादव है। एरिया डोमिनेशन के लिए पार्टी रवाना हुई थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मिरतुर थाना क्षेत्र के छत्तीसगढ़ सीमा सुरक्षा बल कैम्प बेचापाल से सुरक्षा पार्टी गांडोकलपारा से कुतुलपारा की ओर एरिया सर्चिंग पर निकली थी। इस बीच दोपहर करीब साढ़े तीन बजे माओवादियों द्वारा बेचापाल पद्मपारा के पास प्लांट किया गया प्रेशर IED ब्लास्ट हो गया। IED ब्लास्ट की घटना में सीएफ 19/A कंपनी के जवान शहीद हो गए।