Live Khabar 24x7

शराब नीति केस में CBI ने केजरीवाल को भेजा नोटिस, 16 अप्रैल को पूछताछ के लिए बुलाया

April 14, 2023 | by livekhabar24x7.com

CBI दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सीबीआई ने पूछताछ के लिए बुलाया है। बताया जा रहा है कि दिल्ली की नई शराब नीति को लेकर ये पूछताछ हो सकती है। सीबीआई की तरफ से केजरीवाल को समन भेजा गया है। सीबीआई ने 16 अप्रैल को केजरीवाल को पेश होने को कहा है।

बता दें कि नई शराब नीति मामले में सीबीआई पहले ही दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को अरेस्ट कर चुकी है। सीबीआई ने उन्हें 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था इसको लेकर आम आदमी पार्टी लगातार हमलावर है।

केजरीवाल को गोवा पुलिस ने भी जारी किया समन

इससे पहले गोवा पुलिस ने भी आज दिल्ली के सीएम केजरीवाल को समन जारी किया है। पुलिस ने सीएम केजरीवाल को गुरुवार 27 अप्रैल को पेश होने के लिए कहा है। गोवा पुलिस की ओर से ये नोटिस 2022 के विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान सरकारी संपत्ति और सार्वजनिक जगहों पर अवैध रूप से चुनावी पोस्टर चिपकाने और लगाने के मामले में जारी किया गया है। समन के मुताबिक, अरविंद केजरीवाल को पेरनेम पुलिस के सामने पेश होना होगा।

RELATED POSTS

View all

view all