Ducati Scrambler 2023 : कावासाकी Z800 को टक्कर देने आई 2023 डुकाटी स्क्रैम्बलर रेंज, धांसू डिजाइन और फीचर्स, जानें कीमत

Spread the love

 

नई दिल्ली। Ducati Scrambler 2023 : स्पोर्ट बाइक निर्माता इटालियन कंपनी डुकाटी ने आज भरत में स्क्रैम्ब्लर की न्यू जनरेशन रेंज को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस नई बाइक में नया डिजाइन, नया चेसिस और कई इलेक्ट्रॉनिक एसेसरीज को शामिल किया है। वहीं कॉर्नरिंग ABS और ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर भी दिए है। जिससे राइडर को एक अच्छा राइडिंग एक्सपीरियंस मिल सके।

स्क्रैम्ब्लर रेंज 2023 को कुल तीन वैरिएंट में पेश किया गया है। जिसमें आइकॉन, फरुल थ्रोटल और नाइटशिफ्ट है। अगर आप बात करें बेस वैरिएंट की तो आइकॉन की एक्स-शोरूम कीमत 10.40 लाख रुपए से शुरू होती है। इंडियन मार्केट में बाइक का मुकाबला कावासाकी Z800 से होगा, जो 7.50 लाख रुपए में आती है।

कितनी है किस वैरिएंट की प्राइस

डुकाटी स्क्रेम्बलर आइकॉन की कीमत 10.39 लाख, डुकाटी स्क्रेम्बलर फुल थ्रॉटल की कीमत 12.00 लाख और डुकाटी स्क्रेम्बलर नाइटशिफ्ट की कीमत 12.00 लाख रुपए तय की गई है।

इंजन स्पेसिफिकेशन्स

नई डुकाटी स्क्रैम्बलर रेंज में 803cc का एक ट्विन सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 72bhp की पावर और 65Nm का टार्क जनरेट करता है। इंजन को बाय डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। स्क्रैम्बलर रेंज में एडजस्टेबल ट्रैक्शन कंट्रोल के साथ दो राइडिंग मोड- रोड और वेट दिए गए हैं। इसके अलावा, नए कंपोनेंट्स के साथ इसमें कुछ बदलाव किया गया है।

फीचर्स

स्क्रैम्बलर की चेसिस में एक ट्यूबलर स्टील ट्रेलिस फ्रेम है। ब्रेकिंग के लिए बाइक के फ्रंट में एक 330 mm डिस्क ब्रैक और रियर में कॉर्नरिंग ABS फंक्शन के साथ 245 mm डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल भी दिया गया है।

अन्य फीचर्स में फुल LED लाइटिंग और 4.3-इंच की कलर TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर शामिल है। इसके अलावा कंपनी ने नई स्क्रैम्बलर के वेट को 4kg कम किया है, जिससे यह हल्की और ज्यादा तेज हो गई है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *