CG Accident : तेज रफ्तार ट्रक और कार के बीच जबरदस्त भिड़ंत, हादसे में दो लोगों की मौत

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

जशपुर। CG Accident : छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है। तेजी रफ्तार ट्रक और कार के बीच भिड़ंत हो गई है। हादसे में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई है। वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल है। घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी मुताबिक, सभी कार सवार लोग जनकपुर से रांची की ओर जा रहे थे। इस दौरान नेशनल हाईवे 43 के बालाछापर के पास उनकी कार को तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार ठोकर मार दी। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके पर ट्रक छोड़ फरार हो गए।


Spread the love