जगदलपुर। CG Accident : जगदलपुर से बड़ी खबर सामने आई हैं। यहां एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है। वहीं कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि एक बेकाबू कार ने 2 बाइक और सवारी से भरे ऑटो को टक्कर मार दी। इस दिल दहलाने वाली दुर्घटना में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई वहीं 4 लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
Read More : CG Accident : अनियंत्रित बस ने 3 लोगों को कुचला, फिर पेड़ से टकराई, 15 यात्री घायल, ड्राइवर मौके से फरार
बता दें कि आज तेज रफ्तार कार जो जगदलपुर से ओडिशा जा रही थी उसने सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी, टक्कर मारने के बाद कार यहीं नहीं रुकी वो एक सावरियों से भरी ऑटो से भी टकरा गई। हादसे के समय ऑटो में 15 लोग सवार थे। जिस कार ने टक्कर मारी थी उसमें 5 लोग सवार थे, जो ड्राइवर समेत सुरक्षित भागने में कामयाब हो गए। कार में छत्तीसगढ़ की नंबर प्लेट लगी है, जिससे वहां की पुलिस कार मालिक की तलाश कर रही है। मरने वाले लोग ओडिशा के अलग अलग क्षेत्र के बताए जा रहे हैं। बस्तर पुलिस ने कार को जप्त कर लिया है।