रायपुर। CG Assembly Election : जनता कांग्रेस जोगी के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने 10 बिंदुओं का शपथ पत्र जारी किया है, जिसमें शराबबंदी जैसे कई वादे किए हैं।
देखें शपथ पत्र में क्या है खास
1) गरीबी पर सबसे बड़ा प्रहार कर उसे जड़ से मिटाने, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अतिपिछड़ा वर्ग के सभी परिवारों, सामन्य वर्ग एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों (EWS) को स्वयं का रोज़गा और व्यापार करने 5 लाख रुपये का अनुदान। बेटी के जन्म होने पर आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को ‘जोगी नोनी’ के अंतर्गत 1 लाख रुपये ।
2) गरीबी रेखा से नीचे, आर्थिक रूप से कमजोर, दिव्यांग, निराश्रितपरिवारों एवं पंजीकृत बेरोज़गार युवाओं कोप्रतिमाह 3000/- रुपये ‘जोगी सहायता’। 60 वर्ष से ऊपर वृद्धजनों को 4500/- रुपये प्रतिमाह पेंशन ।
3) जोगी किसान मितान योजनाके अंतर्गत किसानों को 4000 रुपये प्रति किंटल धान का समर्थन मूल्य कृषि विकास के लिये प्रति एकड़, प्रतिवर्ष 10 हज़ार रुपये की सहायता (इनपुट) राशि तथा खेती के लिए फ्री बिजली ।
4) विगत 15 वर्षों से जो जिस जमीन पर काबिज है उसको तीन महीने के अंदर उस जमीन का पट्टा दिया जाएगा तथासभी कच्चे मकानों को पक्का करने, जोगी सरकार 5 लाख रुपये का 2 बेडरूम “जोगी आवास” देगी ।
5) (अ) 8 वर्षों से अधिक सेवाकाल वाले समस्त अनियमित, दैनिक वेतन भोगी एवं संविदा कर्मचारियों का तत्काल नियमतीकरण आदेश (ब) छत्तीसगढ़ के सभी सरकारी एवं निजी संस्थानों के सभी नियमित एवं अनियमित पदों में छत्तीसगढ़ के स्थानीय युवाओं को 95% आरक्षणदेनेका तत्काल क़ानून ।
6) 10 लाख से कम वार्षिक टर्नओवर वाले सभी छोटे व्यापारों, छोटे व्यवसायियों, दुकानदारों, स्वरोजगार (जैसे ऑटो चालक, रिक्शा चालक, पानठेला, हाथठेला) को राज्य के सभी टैक्स (कर) से छूट ।
7) जोगी स्वास्थ्य कल्याण योजना” के अन्तर्गतएम्स की तर्ज पर सभी जिलों में मेडिकल कॉलेज खोले जाएँगे और अमीर हो या गरीब, सभी का निःशुल्क कैशलेस इलाज होगा ।
8) पैसे के आभाव में छत्तीसगढ़ का कोई भी युवा शिक्षा से वंचित नहीं रहेगा । आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्रों को उनकी गुणवत्ता के आधार पर देश-विदेश में उनके पसंद के किसी भी शैक्षणिक संस्थान में पढ़ाई करने हेतु 100% अनुदान देगी ‘जोगी सरकार’ ।
9) छत्तीसगढ़ में दारू की दुकान बंद होगी उसकी जगह दूध की दुकानें खुलेंगी । अमूल सहकारिता मॉडल की तर्ज पर प्रदेश में दुग्ध क्रांति लायी जायेगी । दारू से 6 हज़ार करोड़ की आय को बंद कर, दूध से 36 हज़ार करोड़ रुपये की आय करके दिखायेगी ‘जोगी सरकार’ ।
10) उज्जैन के महाकाल और काशी विश्वनाथ की तर्ज पर हमारे छत्तीसगढ़ के देवता स्वरूप महारत्नों, परम पूज्य बाबा घसीदास जीकागिरौदपुरी धाम, शहीद वीर नारायण सिंह जी कासोनाखान धाम, भक्तिनमाता कर्मा जी का राजिम धाम और माता शबरी जी काशिवरीनारायणधाम को 5000 करोड़ रुपयेकी लागत से विश्वस्तरीय कॉरिडोर का निर्माण किया जायेगा। यदि, मैं ये 10 शपथ लागू करने में विफल रहा, तो सवा तीन करोड़ छत्तीसगढ़वासियोंको मेरे विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने और मुझे जेल भेजने का अधिकार होगा ।