Live Khabar 24x7

CG Breaking : कांग्रेस ने चुनावी कमेटियों का ऐलान, इन नेताओं को मिली जिम्मेदारी…

September 11, 2023 | by livekhabar24x7.com

Loksabha Election 2024

रायपुर। CG Breaking : कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों के मद्देनजर कोर कमेटी, प्रचार समिति, संचार समिति सहित कई समितियों का गठन किया है। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इन समितियों के नामों का ऐलान किया है।

उन्होंने बताया कि कोर समिति का संयोजक प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा को बनया गया है जबकि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, दीपक बैज, टीएस सिंह देव, चरन दास महंत, ताम्रध्वज साहू और शिव कुकार दहारिया को इसका सदस्य बनाया गया है।

चुनाव प्रचार समिति का अध्यक्ष चरण दास महंत को बनया गया है जबकि भूपेश बघेल, टीएस सिंह देव, ताम्रध्वज साहू, रवींद्र चौबे, मोहम्मद अकबर, शिवकुमार दहारिया, कवासी लक्ष्मा, प्रेमसाही सिंह टेकाम, श्रीमती अनिला भेंदिया, जय सिंह अग्रवाल, गुरु रुद्र कुमार, मोहन मारकम, पमेश पटेल, संत कुमार नेताम, ज्यात्सना महंत, राजीव शुक्ला, रंजीत रंजन, फूलो देवी नेताम, केटीएस तुलसी, नंद कुमार साई, लोचन विश्वकर्मा सहित 74 लोगों को समिति का सदस्य बनाया गया है।

संचार समिति का अध्यक्ष रवींद्र चौबे को बनया गया है जबकि राजेश तिवारी और विनोद वर्मा को इसका संयोजक और सुशील आनंद शुक्ला को समन्वयक बनाया गया है। सुश्री इंगरिट मैकलोड, आरपी सिंह, जयवर्द्धन बिस्सा, नीता लोधी सहित 15 लोग समिति में शामिल हैं। इसी तरह से प्रोटोकाल समिति में 25 सदस्य हैं और अमरजीत भगत को इसका अध्यख तथा शिव सिंह ठाकुर को संयोजक और अजय साहू को समन्वयक बनाया गया है।

RELATED POSTS

View all

view all