CG Corona News : छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर जारी, बाल आश्रम के 18 बच्चे मिले संक्रमित, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

Spread the love

 

बीजापुर। CG Corona News : छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना काफी तेजी से अपना कहर दिखा रहा हैं। इसी बीच बीजापुर जिले के दो बाल आश्रमों में कोरोना विस्फोट हुआ हैं। यहां 18 छात्र कोरोना संक्रमित हो गए हैं। बच्चों के कोरोना संक्रमित होते ही शिक्षा विभाग व स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। फिलहाल सभी बच्चों को डॉक्टरों की निगरानी में क्वारंटाइन किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार भैरमगढ़ के बी एम ओ नें एक टीम भेज कर 89 बच्चों के सैम्पलों की जांच कराई गई थी। इसमें 18 बच्चों में रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में क्वारंटाइन किया गया है। एक साथ इतने बच्चों के कोरोना पॉजिटिव आने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है.

प्रदेश से सामने आए डराने वाले आंकड़े

छत्तीसगढ़ में कल कोरोना के कुल 264 नए मामलों की पुष्टि की गई है। दुर्ग जिले से सर्वाधिक 54 केस से मिले । वहीं राज्य में आज कुल 48 कोरोना मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है।

 


Spread the love