CG Crime : नक्सलियों के 2 हजार के नोट खपाते 2 आरोपी महाराष्ट्र गिरफ्तार, 27.62 लाख रुपए रुपए बरामद

Spread the love

कांकेर। CG Crime : आरबीआई के जारी आदेश के बाद 2000 हजार के गुलाबी नोट को लेकर देशभर में हल्ला है। रायपुर के कुछ पेट्रोल पंप ने 2000 का नोट शर्तों पर लेना शुरू कर दिया है। अब नक्सलियों के 2000 रुपए के नोट को बड़ी मात्रा में खपाने की कोशिश को पुलिस ने विफल कर दिया है। महाराष्ट्र से 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Read More : CG News : जवानों ने नक्सली कैंप को किया ध्वस्त, कई नक्सलियों के मारे जाने की खबर, टिफिन बम समेत कई विस्फोटक सामान बरामद

मिली जानकारी के अनुसार, गढ़चिरौली पुलिस (Gadchiroli Police) ने चार पांच लोगों को इस मामले में हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी। जिसके बाद दो लोगों को गिरफ्तार कर बाकी को छोड़ दिया गया। इनमें से विप्लव सिकदार और रोहित मंगू कोरसा को गढ़चिरौली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दो युवकों से 27 लाख 62 हजार कीमत के 2000 के नोट जब्त किए गए हैं।

CG Crime : विप्लव सिकदार कांग्रेस के जिला कमेटी का कार्यकरणी सदस्य बताया जा रहा है। विप्लव सिकदार कांकेर जिले के पखांजूर क्षेत्र अंतर्गत पानावर का निवासी है। वहीं रोहित कोरसा महाराष्ट्र के धोद्दूर का रहने वाला बताया जा रहा है।

CG Crime : बता दें कि इससे पहले बीजापुर में भी नोट खपाते की जुगत में लगे आरोपी को गिरफ्तार किया गया था। माओवादी संगठन गंगालूर एरिया कमेटी 2 हजार के नोट को खपाने की तैयारी में था। लेकिन पुलिस ने नोट खपाने से पहले ही युवक को धरदबोचा। आरोपी के पास से 10 लाख रुपये और 80 माओवादी पर्चा मिले थे।

 


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *