CG Crime : शराब पीने के लिए मांगे 300 रुपए, नहीं देने पर चाकू से कर दिया वार
December 15, 2023 | by livekhabar24x7.com
रायपुर। CG Crime : शराब पीने के लिए पैसे नहीं देने पर चाकू से वार कर चोट पहुंचाने वाले आरोपी गगन सोना को गिरफ्तार किया गया है। गुरुवार रात मौहल्ले में रहने वाला आरोपी ने प्रार्थी को बाहर बुलाकर शराब के लिए 300 रुपए मांगने लगा। जिसके बाद मना करने पर गाली-गलौच करते हुए नकली वस्तु से प्रार्थी के पीठ की बायें ओर वार कर दिया। प्रार्थी द्वारा बचाव के लिए शोर करने पर उसका भाई भी घर से बाहर निकल आया।
आरोपी ने बीच बचाव के दौरान प्रार्थी के भाई के पीठ और पेट में धारदार वस्तु से हमला कर दिया। शैलेन्द्र कुम्हार ने थाना आजाद चौक में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि वह रामकुंड में रहता है तथा प्रायवेट नौकरी करता है। थाना आजाद चौक पुलिस की टीम ने घटना के संबंध में प्रार्थी एवं उसके भाई सहित आसपास के लोगों से विस्तृत पूछताछ कर आरोपी की पतासाजी करते हुए प्रकरण में संलिप्त आरोपी गगन सोना को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू जप्त कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।
गिरफ्तार आरोपी – गगन सोना पिता शिवचरण सोना उम्र 19 साल निवासी रामकुण्ड थाना आजाद चौक रायपुर।
RELATED POSTS
View all