जशपुर। CG Crime : जिले में नाबालिग से दुष्कर्म मामले के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दरअसल, आरोपी जीजा ने साली को घर में अकेला पाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस की गिरफ्तारी के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, दोपहर में 17 वर्षीय नाबालिग पीड़िता अपने घर का दरवाजा बंद करके आराम कर रही थी। इसी दौरान पड़ोस गांव का रहने वाला रामनारायण ठाकुर उसके घर में अकेला होना जानकर जबरदस्ती घर घुसकर पानी पीने के लिए मांगा। इसके बाद वह पीड़िता को जबरदस्ती कमरे में ले जाकर दुष्कर्म किया। जिसके बाद वारदात को अंजाम लेकर आरोपी मौके से फरार हो गया।
थाना पत्थलगांव में पीड़िता की रिपोर्ट पर 64(1), 332(ख) बी.एन.एस. एवं धारा 4 पाॅक्सो एक्ट का मामला दर्ज किया गया। आरोपी सीतापुर क्षेत्र में वारदात को अंजाम देकर छुपा हुआ था। जिसके बाद पुलिस ने सीतापुर से आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में अपराध घटित करना स्वीकार किया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।