Live Khabar 24x7

CG Crime : 1 करोड़ रुपए से अधिक का गांजा जब्त, भूसे की बोरी के निचे छिपाकर कर रहे थे गांजे की तस्करी, दो अंतर्राजीय तस्कर गिरफ्तार

June 7, 2023 | by livekhabar24x7.com

महासमुंद। CG Crime : महासमुंद पुलिस को बड़ी सफलता हांथ लगी है। 1 करोड़ रुपए से अधिक के गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार किए गए है। तस्कर गांजे की खेप को आयशर कंपनी की ट्रक में भरकर ओडिशा से रायपुर की ओर ले जा रहे थे। पुलिस को ओडिशा से गांजा की बड़ी खेप ट्रक से रायपुर की ओर आने की सूचना मिली।

महासमुंद जिले में प्रवेश करने वाले समस्त पाईंटों पर भी बल तैनात कर संदिग्ध वाहन की जांच कर रही थी। तभी बढ़गढ़ ओडिशा की तरफ से एक आयशर प्रो 1110 XP ट्रक क्रमांक CG 04 LJ 7730 महासमुन्द की ओर आ रही थी। जिसे एनएच 53 रोड ग्राम रेहटीखोल के पास पहुंचा। जिसे घेराबंदी कर रोका गया।

ट्रक में भूसा भरा था। संदेह होने बाद नीचे अन्य बोरी भरा कुल 20 प्लास्टिक बोरीयों में कुल 500 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा मिला। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर 5 क्विंटल गांजा जिसकी कीमती लगभग 1.25 करोड़ रुपए एवं आयशर ट्रक कीमती लगभग 10 लाख रूपये जिसकी कुल अनुमानित कीमत लगभग 1.35 करोड़ रुपए है, उसे जब्त किया गया। आरोपियों द्वारा भारी मात्रा में गांजा परिवहन किये जाने पर आरोपियों के विरूद्ध धारा 20(ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना सिंघोडा द्वारा कार्यवाही किया गया।

 

RELATED POSTS

View all

view all