CG Crime : पति ने कुल्हाड़ी से वार कर पत्नी को उतारा मौत के घाट, चरित्र शंका में हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस
June 3, 2024 | by Nitesh Sharma
मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर। CG Crime : जिले से महिला की हत्या का मामला सामने आया है। जहां पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है। और शव को घर के बाहर फेंककर फरार हो गया है। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मार्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। घटना मनेंद्रगढ़ के सोकोबहरा गांव की है।
जानकारी मुताबिक, मृतिका के ससुर ब्रजभान सिंह ने केल्हारी थाने में आकर सूचना दी कि उसके बेटे महा सिंह ने रात करीब 2 बजे अपनी पत्नी चंद्रावती (उम्र 22 वर्ष) की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी और शव को क्षत-विक्षत हालत में घर के बाहर फेंक कर भाग गया है। जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इस खौफनाक हत्या के पीछे चरित्र शंका बताई जा रही है। जिसकी वजह से पति ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतारा है। हालांकि, हत्या की असल वजह अब तक सामने नहीं आई है। मृतिका के 2 बच्चे हैं। वहीं घटना को अंजाम देने के बाद से आरोपी पति फरार है। मामले में केल्हारी पुलिस जांच कर रही है।
RELATED POSTS
View all